Sri Lanka World Cup Squad:HN/ भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस बीच श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. दासुन शनाका वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इस टीम में चोटिल ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को जगह नहीं मिली है.
I’m happy to hear the good news about @danushka_70!! Welcome back DANNY!! 💪
— Dasun Shanaka (@dasunshanaka1) September 28, 2023
दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगी. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना 7 अक्टूबर को होना है. वहीं, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम-
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथ, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिथा, मथीश पथिराना, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंक
रिजर्व प्लेयर– चमिका करुणारत्ने
वनिंदु हसारंगा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं…
पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान ऑलराउंडर वनिंदु हसारंगा चोटिल हो गए थे. इस कारण वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल सके थे. लेकिन इसके बावजूद वनिंदु हसारंगा को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट से नवाजा गया. दरअसल, लंका प्रीमियर लीग में वनिंदु हसारंगा बी-लव कैंडी टीम के कप्तान थे. बी-लव कैंडी टीम ने लंका प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, वनिंदु हसारंगा चोट के कारण खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. वहीं, वनिंदु हसारंगा चोट के कारण एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वनिंदु हसारंगा वर्ल्ड तक फिट हो जाएंगे. बहरहाल, वर्ल्ड कप टीम में वनिंदु हसारंगा का नहीं होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हाईन्यूज़ !